मेडिकल स्टोर से पकड़ा चूरा पोस्त-कैश

ऊना—एसआईयू ऊना व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने गांव देहलां अप्पर में एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां व चूरा पोस्त पकड़ा है। इसके अलावा स्टोर से एक लाख से अधिक कैश भी बरामद किया है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकान मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आचार संहिता के दौरान भारी मात्रा में कैश की बरामदगी व नशीले पदार्थों के मिलने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के  अनुसार एसआईयू टीम ने इंचार्ज सर्वजीत सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर ऊना के साथ उक्त मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। जहां से टीम को ट्रामाडोल के कैप्सूल, भुक्की के साथ एक लाख, नो हजार 740 रुपए की नकदी बरामद हुई है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहलां गांव के एक मेडिकल स्टोर से एक लाख से ज्यादा की नकदी व जहरीले पदार्थ पकड़े हैं। दुकान मालिक के खिलाफ  मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।