मेहंदोबाग स्कूल का परिणाम 76 प्रतिशत

राजगढ़—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेहंदोबाग का दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा-परिणाम 76 प्रतिशत रहा। इसमें निखिल ने 88 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, मयंक ने 85 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, जबकि सुरभि ने 84 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल परिणाम में 57 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए और बाकी सभी द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी और आर्ट विषय मंे बहुत सारे विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षा की गुणवत्ता को कायम किया। इसके लिए विद्यालय प्रधानाचार्य ऋषि पाल शर्मा और एसएमसी अध्यक्ष स्वरूप गौतम ने स्टाफ के सभी सदस्यों और उन विषयों को पढ़ाने वाले आचार्यों सुनील कांत, देवदत्त, मामराज, पुष्पा, शीतल, अनिल कुमार, विमल कांत, किरण, सुभाष सभी को इस परीक्षा-परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी और भविष्य में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए आह्वान किया। गौरतलब हो कि इस परीक्षा-परिणाम में प्रथम आए बच्चों के माता-पिता कृषक हैं और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मयंक के पिता मामराज इसी विद्यालय में ही हिंदी के प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय एसएमसी प्रधान स्वरूप गौतम ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा-परिणाम बोर्ड के परीक्षा-परिणाम से कहीं अधिक है, क्योंकि बोर्ड का परीक्षा-परिणाम लगभग 61 प्रतिशत है, जबकि विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत है। इसके लिए एसएमसी प्रधान स्वरूप गौतम ने विद्यालय के स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।