यूटी में नपेगा भू-माफिया

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को प्रशासन भेजेगा जेल

चंडीगढ़   – चंडीगढ़ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफिया की अब खैर नहीं। सेक्टर-53 स्थित नेहरू कालोनी में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी नियमों की अवहेलना करने वालों को प्रशासन द्वारा जेल भेजा जाएगा। प्रशासन ने सरकारी जमीन हड़पने के साथ ही हरे पेड़ों को काटने के मामले की जांच करा ली है। अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। लैंड अक्वायर अधिकारी अर्जुन शर्मा की मानें तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।  प्रशासन को शिकायत मिली थी कि सेक्टर-53 के नेहरू कालोनी में कुछ लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जेदारी कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही प्रशासन के लैंड एक्वायर अधिकारी ने तहसीलदार सहित कई कर्मचारियों को मौके पर भेजा। कर्मचारियों ने पाया कि जिस जमीन पर चारदिवारी बनीं है, वह जमीन सरकारी है। इस दौरान वहां भारी पुलिस बल तैनात करके अवैध निर्माण कार्य गिरा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया था। प्रशासन की ओर से पुलिस को शिकायत भी की गई थी। इस मामले में लैंड एक्वायर अधिकारी अर्जुन शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नेहरू कालोनी में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की पूरी जांच करा ली गई है। जल्द ही इनके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई जाएगी। बतातें चलें कि कुछ लोगों ने जंगल के बीच में पेड़ों को चोरी छिपे काटकर बेशकीमती जमीन पर बाउंड्रीवाल खड़ी करके सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। अब इस मामले में प्रशासन दोषियों को जेल भेजने के लिए तैयार है।