यूटी में हरमोहन धवन ने भरा परचा

By: Apr 30th, 2019 12:01 am

सेक्टर-नौ में रोड शो के बाद आयोग के दफ्तर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने अपना नामांकन दाखिल किया। श्री धवन, सेक्टर-नौ स्थित घर से रोड शो निकालते हुए सेक्टर-17 स्थित जिला उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी मंदीप सिंह बराड़ के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ पत्नी सतिंदर धवन, बेटे विक्रम धवन और हरमन धवन, शहर के वरिष्ठ वकील रविंदर किशन, आप के चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग तथा अन्य नेता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता थे। श्री गर्ग ने श्री धवन के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा।    आप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ कर आए श्री धवन को इस लोकसभा चुनावा में प्रत्याशी बनाया है और उनके सामने भाजपा की वर्तमान सांसद किरण खेर और कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल मुख्य रूप से सामने हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में आप ने मॉडल गुल पनाग को चुनाव मैदान में उतारा था और उस समय श्रीमती खेर लगभग 70 हजार मतों के अंतर से चुनाव जीतीं थीं। उन्होंने श्री बंसल को पराजित किया था। सुश्री पनाग तीसरे नंबर पर रहीं थीं। उधर, चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के अध्यक्ष अविनाश सिंह शर्मा, शिव सेना वंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष परमजीत सिंह, अपना दल की ज्योति प्रीत कौर, भारतीय पब्लिकन पार्टी के सुभाष गोयल और निर्दलीय बूटा सिंह ने अपने नामांकन पत्र  दाखिल किए। अभी तक भारतीय किसान पार्टी के रमनीत, भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के सरबजीत सिंह सोहल, समजा अधिकार कल्याण पार्टी के शम्भू, निर्दलीय उम्मीदवार देवी सिरोही, तेजिंदर सिंह वालिया, हिंदोस्तान शक्ति सेना के जगदीश कुमार निदान और बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार संदीप बिड़ला ने भी इस सीट से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन था। बता दें कि तीस अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा चुनाव से हटने वाले प्रत्याशी दो मई तक अपने नामांकन वापस ले सकेंगे।  

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App