राजस्‍थान, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में आंधी-तूफान से 31 लोगों की मौत, फसलों को भारी नुकसान

By: Apr 17th, 2019 10:32 am

जयपुर, भोपाल, लखनऊ, अहमदाबाद 
उत्तर और पश्चिम भारत में मंगलवार रात आए जबरदस्त तूफान ने भारी तबाही मचाई है। आंधी और बारिश के कारण अबतक कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है। बारिश के साथ ही ओले के कारण राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। खबरों के मुताबिक अकेले राजस्थान में तूफान के कारण कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बारिश और तूफानमें मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। उधर, मौसम विभाग ने यूपी और राजस्थान में अगले 24 घंटे में आंधी और तूफान की भविष्यवाणी की है। पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट 
बारिश और तूफान से समूचे उत्‍तर भारत में तापमान में तेज गिरावट आई है। तेज हवाओं के कारण कई घर उजड़ गए और पेड़ उखड़ गए। तूफान की वजह से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है और बिजली की आपूर्ति में बाधा आई है। बारिश और ओलावृष्टि से जयपुर में पारा गिरकर 11.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। राजस्‍थान के ही चित्‍तौड़ में 22 मिलीमीटर बारिश हुई। राजस्‍थान के बस्‍सी और जमवाराढ़ में दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App