रिज…छह माह बाद हुई पानी के टैंक की सफाई

शिमला -शिमला के रिज मैदान पर सौ साल पुराने पानी के टैंक की सफाई की गई। नगर निगम द्वारा टैंक की यह सफाई पूरे छह माह बाद करवाई गई। बता दें कि 50 लाख लीटर इस टैंक से आधे से ज्यादा शहर को रोजाना पानी की सप्लाई जाती है। शहर की जनता को साफ व स्वच्छ पानी मिले, इस मकसद से निगम प्रशासन ने पूरे छः माह बाद पानी के टैंक को साफ करवाया और उसमें साफ पानी भरा। मंगलवार को रिज मैदान के टैंक की सफाई के दौरान निगम के कर्मियों ने टैंक में पड़ी दरारों को भी चैक किया, इस दौरान पाया गया कि अगर इन दरारों को जल्द ठीक नहीं किया गया तो शहर के लिए बड़ा खतरा भी हो सकता है। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि रिज मैदान के टैंक की सफाई करते कोई भी ऐसा जीव व जंतु नहीं मिला, जिससे कि यह कहा जाए कि शहर को साफ पानी नहीं मिल रहा है। हालांकि इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि शहर की आधे से ज्यादा जनता को साफ व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मिल सके, इसके लिए वहां पर साल में दो बार पानी के टैंक को साफ किया जाएगा। बता दें कि इन दिनों शिमला के पानी के सैंपल फेल होने के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सैंपल फेल होने की वजह से ही नगर निगम अब कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। यही वजह है कि शहर में पानी के सभी बड़े स्टोरेज को समय-समय पर साफ किया जाएगा।