लगातार बारिश से अप्रैल में सर्दी

By: Apr 19th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—बिलासपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से पारा नीचे गिर गया है। बारिश और सर्द हवाओं ने लोगों को अप्रैल में भी स्वेटर और जैकेट पहनने को मजबूर कर दिया। वहीं, बारिश से किसानों की फसल को भी नुकसान होने की आशंका है। बीते कुछ दिनों से जिला में जबरदस्त गर्मी थी। लोग गर्मी से बचने के लिए पंखों का सहारा ले रहे थे। इसके बाद अचानक मौसम ने करवट ली और ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने लगी। गुरुवार को मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा। सुबह से ही ठंडी हवाएं चलने और बारिश से ठंड बढ़ गई। पारा गिरने से लोग स्वेटर और जैकेट पहनने को मजबूर हो गए। तेज हवाओं और बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए। गेहूं की फसल लगभग पककर तैयार खड़ी है, ऐसे में फसल को नष्ट होने की आशंका बढ़ गई है। मौसम लगातार तीसरे दिन भी खराब रहा। गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश दिनभर चलती रही। बारिश से तापमान भी घटकर काफी नीचे पहुंच गया है। इधर बारिश के कारण बाजार में भी चहल पहल कम ही रही। गौर हो तीन चार दिन पूर्व गर्मी काफी बढ़ गई थी और अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से फिर मौसम साफ  होने का अनुमान है। हालांकि तेज रफ्तार बारिश गेहूं की फसल को नुकसान साबित हुई। सर्दी और शीतलहर से फिर लोग गर्म कपड़ों को पहने दिखाई दिए। शुक्रवार को भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेेतावनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App