लोकसभा चुनाव के लिए कर्मचारियों को खास टिप्स।

By: Apr 17th, 2019 2:12 pm

19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बुधवार को चुनावी टिप्स दिए गए। प्रथम चरण की चुनावी रिहर्सल पोर्टमोर और आरकेएमवी कॉलेज में की गई। रिहर्सल के दूसरे दिन बुधवार को अधिकारियों व कर्मचारियों को इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट मतदान करवाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। एसडीएम शिमला शहरी नीरज चांदला ने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं। चुनाव को निष्पक्ष करवाने के लिए ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को चुनावी टिप्स दिए जा रहे हैं । पहले दिन एक हज़ार व बुधवार को भी सुबह व शाम की शिफ्ट में एक हज़ार कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App