वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना की कमान

By: Apr 3rd, 2019 12:07 am

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को जुलाई, 1980 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया और 1982 में  इन्होंने हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में उड़ान भरी थी। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना स्टाफ का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। सिंह एडमिरल सुनील लांबा का स्थान ग्रहण करेंगे, जो 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। वाइस एडमिरल सिंह ने पंजाब के जालंधर में एक आईएएफ अधिकारी के घर 3 नवंबर, 1959  जन्में एडमिरल सिंह  दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी हैं।  नेशनल डिफेंस एकेडमी के 56 वें कोर्स में शामिल होने से पहले, उन्होंने देओलली के बार्न्स स्कूल में पढ़ाई की, जहां वे हंटर स्क्वाड्रन में थे।  वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज ए वेलिंगटन और मुंबई के कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर में भी इनकी पढ़ाई हुई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, सरकार ने 31 मई, 2019 को कार्यालय खाली करने वाले वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, पीवीएसएमए एवीएसएमए सी पूर्वी नौसेना कमान में एफओसी को नौसेना स्टाफ के वाइस एडमिरल सुनील लांबा, पीवीएसएमए एवीएसएमए एडीसी के स्थान में नियुक्त किया। वर्तमान में, वाइस एडमिरल सिंह विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान के प्रमुख के रूप में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के पद पर कार्यरत हैं। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को ‘परम वशिष्ठ सेवा मेडल’ से भी नवाजा जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App