थरूर का हाल पूछने अस्पताल पहुंचीं सीतारमण

By: Apr 17th, 2019 12:09 am

वार-पलटवार की जुबानी जंग के बीच इनसानियत की मिसाल

तिरुवनंतपुरम। लोकसभा चुनाव में नेताओं के बीच वार और पलटवार की जुबानी जंग, बेतुके और आपत्तिजनक बयान देने की होड़ के बीच सियासत के गलियारे से दिल को सुकून देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। राजनीति में शिष्टता को दर्शाती यह तस्वीर आईना है, उन नेताओं के लिए जो सियासी संघर्ष में बहुत कुछ ताक पर रख देते हैं। जी हां, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में भर्ती शशि थरूर को देखने जब निर्मला सीतारमण पहुंचीं तो लगा कि राजनीति में शिष्टाचार कितना अहम है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद सोमवार को एक मंदिर में दर्शन के दौरान घायल हो गए थे। सिर में चोट की वजह से उन्हें छह टांके लगे। रक्षा मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने अस्पताल पहुंचकर थरूर का हाल जाना। इसके बाद थरूर ने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सीतारमण की तारीफ की। थरूर ने ट्वीट में लिखा कि निर्मला सीतारमण का यहां आना दिल को छू गया। केरल में अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचकर उन्होंने मेरा हाल जाना। भारतीय राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण है। उन्हें इसका बेहतरीन उदाहरण पेश करते देखकर बहुत अच्छा लगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App