वालीबाल का नेशनल खेलेेगा शाश्वत

बड़सर —बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध द्वारा संचालित बीबीएन मॉडल स्कूल चकमोह का आठवीं कक्षा के छात्र शाश्वत ठाकुर पुत्र करतार ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश की वालीबाल टीम के लिए हुआ है। यह नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता 21 से लेकर 26 अप्रैल तक महाराष्ट्र के शिरड़ी में आयोजित की जा रही है। इसमें हिमाचल प्रदेश की अंडर-14 वालीबाल टीम में चयन हेतु ट्रायल 12 अप्रैल को जिला मुख्यालय हमीरपुर में हुआ था, जिसमें बीबीएन मॉडल स्कूल चकमोह के छात्र शाशवत ठाकुर का चयन हुआ है। इस चयन से बड़सर उपमंडल के ढटवाल क्षेत्र में खुशी की लहर है। गौर रहे कि शाशवत के पिता करतार सिंह ठाकुर भी एक शिक्षाविद हैं। शाशवत ठाकुर की इस उपलब्धि के लिए मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा, स्कूल मुख्याध्यपक सुभाष शर्मा, स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी है व होनहार छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बताते चलंे कि दियोटसिद्ध मंदिर न्यास का यह मॉडल स्कूल चकमोह ने शिक्षा व खेलों में क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। इस वर्ष भी मॉडल स्कूल की वालीबाल टीम जिला स्तर पर प्रथम रही थी। इस स्कूल से लगभग 10 खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल चुके हैं। शाश्वत ठाकुर ने इस चयन का श्रेय अपने कोच, स्कूल पीटीआई कमल बन्याल व माता-पिता को दिया है।