विकास की रैंकिंग में पिछड़ा हिमाचल

By: Apr 29th, 2019 12:02 am

मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर पर बोला हमला

ऊना —नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विकास के मसले पर घेरते हुए कहा कि सीएम की विकास कार्यों को लेकर उपलब्धि शून्य है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग पिछड़ी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से बार-बार चक्कर काटने और हजारों लाखों रुपए हेलीकॉप्टर पर खर्च करने के बावजूद कोई मदद केंद्र सरकार से हिमाचल को मिल नहीं पाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर न तो कोई आर्थिक पैकेज ले पाए, न प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज और न कोई केंद्रीय मदद एकमुश्त ले पाए। हालत यह है कि चुनावों के बीच भी सरकार को कर्ज लेने पर विचार करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसीलिए मुद्दों को भटकाने का काम कर रहे हैं और विकास के मसले पर चर्चा करने से घबरा रहे हैं। मोदी के नाम पर प्रदेश में वोट मांगे जा रहे हैं और उम्मीदवारों का कोई रिपोर्ट कार्ड न तो भाजपा दे पा रही है, न सरकार अपना कोई काम बता पा रही है। प्रदेश की जनता जानती है कि किस प्रकार से पिछले चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल जनता से जुमलेबाजी करते हुए वोट तो लिए पर पांच साल सत्ता में रहते हुए प्रदेश की ओर मुड़कर देखने का साहस नहीं जुटाया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल के साथ से झूठे प्रेम का फरेब किया है।

खुली चुनौती

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिस प्रकार से प्रदेश में विस चुनावों से पहले झूठ बोला, इससे बड़ा मजाक हिमाचल के साथ कुछ और हो नहीं सकता। भाजपा का नेतृत्व जो इसके लिए कांग्रेस को दोष देता है, मेरी खुली चुनौती है कि वह जनता को डेढ़ वर्ष में जयराम सरकार के समय एनएच पर क्या कार्रवाई हुई है, उसका लेखा-जोखा रखें और बताएं कि केंद्र से कितना पैसा मिला है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App