विद्या ने जयललिता की बायोपिक में काम करने से किया इंकार

 

मुंबई  – बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने इंदिरा गांधी बनने के लिये जयललिता की बायोपिक में काम करने से इंकार कर दिया है। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरो पर है। हाल ही में कंगना रनौत ने जयललिता की बायोपिक में काम करने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि पहले इस फिल्म के लिए विद्या को फाइनल किया गया था लेकिन इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेबसीरीज में लीड रोल निभाने के कारण उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि विद्या बालन अपने आप को इस रोल के फिट नहीं समझती। उनको लगता था कि किसी तरह से इस रोल के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। इस दौरान ही विद्या ने इंदिरा गांधी पर बनी एक वेबसीरीज में भी काम शुरु कर दिया था जिसे वे पिछले एक साल से करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि इस वेबसीरीज के सीजन्स भी अभी तक फाइनल नहीं हो पाए हैं। विद्या ने इस किताब के राइट्स खरीद लिए हैं और इसी के कारण उन्हें आगे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सागारिका घोष की किताब ‘इंदिरा: इंडिया मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ पर ये वेबसीरीज आधारित है। इसको रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।