विधानसभा चुनाव निश्चित तौर पर लडूंगा : रजनीकांत

By: Apr 19th, 2019 5:46 pm
 

Related imageचेन्नई –  मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने प्रशंसकों को कतई निराश नहीं करेंगे और जब भी घोषणा होगी तो निश्चित तौर पर विधानसभा चुनावों में शामिल होंगे। अपनी फिल्म ‘दरबार’ की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई रवाना होने से पहले उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि जब भी घोषणा होगी तो वह 234 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव निश्चित तौर पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “मैं कभी भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करूंगा। कल हुए लोकसभा में 71.87 मतदान पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छा है।” यह पूछे जाने पर कि क्या अगली बार श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि यह तो 23 मई को ही पता चल पाएगा। अरियालुर में सांप्रदायिक झड़पों के बारे में उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार इसमें काफी कमी आई है और चुनाव आयोग ने काफी बेहतर काम किया है। गौरतलब है कि रजनीकांत ने 2018 में नव वर्ष पर राजनीति में अपने आने की पुष्टि करते हुए कहा था कि उनका लक्ष्य विधानसभा चुनाव है। वह भाजपा समर्थक माने जाते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी पार्टी के लिए कोई प्रचार नहीं किया। उन्होंने सभी पार्टियों से आग्रह किया कि वे उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App