विप्रो करेगी 10,500 रु. करोड़ का शेयर बायबैक

By: Apr 17th, 2019 10:36 am

दिग्गज आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो ने मंगलवार को 10500 करोड़ रुपये के बायबैक ऑफर का ऐलान किया। कंपनी की तरफ से पिछले लगभग 15 महीनों में दूसरी बार आई इस पेशकश में 32.3 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे। कंपनी ने बायबैक ऑफर के लिए खरीदारी का भाव 325 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने इससे पहले 2016 में 2,500 करोड़ रुपये और नवंबर-दिसंबर 2017 में 11,000 करोड़ रुपये का बायबैक ऑफर दिया था। कंपनी ने मंगलवार को अपने फाइनैंशल रिजल्ट्स का भी ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,493.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले साल मार्च क्वॉर्टर में 1800.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। IND AS के अकाउंटिंग नॉर्म्स के मुताबिक बनाए गए बहीखाते के हिसाब से 2019 के मार्च क्वॉर्टर में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 8.9 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 15,006.3 करोड़ रुपये रहा। 

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 13,768.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। जहां तक पूरे वित्त वर्ष 2019 की बात है तो इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.6 पर्सेंट बढ़कर 9,017.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 7.5 पर्सेंट बढ़कर 58,584.5 करोड़ रुपये हो गया। 

विप्रो की तरफ से मंगलवार को हुई रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, ‘विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 16 अप्रैल को हुई मीटिंग में कंपनी के 32,30,76,923 शेयर बायबैक करने के प्रपोजल को मंजूरी दी। ये शेयर कंपनी में 6.35% हिस्सेदारी के बराबर होंगे और उनकी खरीदारी पर 325 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10,500 करोड़ रुपये तक की रकम खर्च की जाएगी। कंपनी ने कहा कि बायबैक ऑफर नियमानुसार टेंडर रूट के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा। 

कंपनी की रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, ‘कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के मेंबर्स ने संकेत दिया है कि प्रस्तावित बायबैक ऑफर में वे भी भागीदारी करना चाहते हैं। 31 मार्च 2019 को कंपनी में प्रमोटर्स का स्टेक 73.85 पर्सेंट था जबकि 6.49 पर्सेंट स्टेक इंडियन फाइनैंशल इंस्टीट्यूशंस, बैंकों, म्यूचुअल फंडों के पास था। कंपनी में 11.74% की फॉरन होल्डिंग थी जबकि दूसरी कंपनियों और अन्य निवेशकों के पास विप्रो में 7.92 पर्सेंट स्टेक था। 

विप्रो ने कहा कि बायबैक प्रपोजल की मंजूरी के लिए स्पेशल रिजॉल्यूशन पेश किया जाएगा जिसके लिए पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कराया जाएगा। पोस्टल बैलट संबंधी प्रोसेस, टाइमलाइन और दूसरे जरूरी ब्योरे बीच में बता दिए जाएंगे। मंगलवार को विप्रो का स्टॉक पिछले बंद भाव से 2.45 पर्सेंट नीचे 281.10 रु. पर बंद हुआ। विप्रो के मुकाबले बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल के वर्षों में कुल 16,000 करोड़ रुपये के दो बायबैक प्रोग्राम चलाए हैं। इन्फोसिस ने भी पहले दिसंबर 2017 को 13000 करोड़ रुपये फिर इस साल जनवरी में 8260 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करने का एलान किया था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App