वोटिंग से पहले नेताओं ने खेला जाति कार्ड

By: Apr 18th, 2019 12:14 am

मैं पिछड़ा हूं, इसलिए कांग्रेस देती है गालियां

नई दिल्ली –वोटरों को लुभाने के लिए नेता अब जाति का कार्ड भी खेलने लगे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की एक रैली में जाति का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछड़ा होने के कारण कांग्रेस के लोगों ने उन्हें गालियां दीं और अब वे पूरे पिछड़े वर्ग (चौकीदार) को ही चोर बताने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी कहते हैं कि समाज में जो भी मोदी हैं, वे सब चोर हैं। पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी जाति बताने वाली गालियां देने में कोई कमी नहीं रखी। इस बार तो उन्होंने हद पार करते हुए पूरे पिछड़े समाज को ही गाली दी है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं। नामदार ने पहले चौकीदारों को चोर कहा और जब सारे चौकीदार मैदान में आए, हर हिंदोस्तानी चौकीदार कहने लगा तो उनके मुंह पर ताला लग गया। अब मुंह छिपाते घूम रहे हैं।

अपनी जाति के कारण राष्ट्रपति बने कोविंद

जयपुर -लोकसभा चुनाव के दौरान चल रहे विवादित बयानों की कड़ी में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी जुड़ गया है। सीएम गहलोत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भाजपा की ओर से इसलिए चुना गया, ताकि गुजरात चुनाव से ठीक पहले उनकी जाति के मतदाताओं को खुश किया जा सके। गहलोत ने कहा कि गुजरात चुनाव में फायदा उठाने के लिए भाजपा ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया, ताकि कोली समुदाय को अपने पाले में लाया जा सके। उन्होंने कहा, चूंकि गुजरात के चुनाव आ रहे थे। वे घबरा चुके थे कि हमारी सरकार गुजरात में नहीं बनने जा रही है। मेरा ऐसा मानना है कि रामनाथ कोविंदजी को बनाया (राष्ट्रपति) जातीय समीकरण बैठाने के लिए और आडवाणी साहब छूट गए। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद दलित समुदाय में आने वाले कोली जाति से ताल्लुक रखते हैं। गहलोत की बयानबाजी पर भाजपा ने उन पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने पूछा कि क्या कांग्रेस सभी दलित, पिछड़े, गरीब राजनेताओं को जलील करके केवल एक परिवार को ही राज करने लायक समझती है? भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा कहा कि कांग्रेस क्या गरीब तबके, दलित समाज से आने वाले राष्ट्रपति के खिलाफ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App