शव वाहन खरीदने को देश-विदेश से बढ़े मदद को हाथ

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में सरल संस्कार सोसायटी द्वारा शव वाहन खरीदने को चलाई जा रही रही मुहिम में देश-विदेश से दानियों ने हाथ बढ़ाए हैं। इस कड़ी में जहां खाटू श्यामजी पांवटा संस्थान ने 51 हजार रुपए देकर शव वाहन खरीदने में सोसायटी की मदद की है। वहीं विदेशों मंे रहने वाले भारतीयों ने भी राशि दान की है। इसमें पांवटा साहिब के विशाल खोंसला जो विदेश में सेटल हैं ने सरल संस्कार को इस नेक कार्य के लिए 21 हजार रुपए का सहयोग किया है। पांवटा साहिब के एडवोकेट नीरज गुप्ता ने जन्मदिन न मना कर 5100 रुपए शव वाहन के लिए देकर एक अलग ही मिसाल कायम की है। इसके अलावा सरल संस्कार के शव वाहन के लिए एमडी होम्योपैथी डा. रोहताष नांगिया ने 5100, बीडीओ पांवटा साहिब गुंजीत चीमा ने 5100 रुपए, गायत्री परिवार पांवटा साहिब ने 8200 रुपए से सरल संस्कार सोसायटी के इस कार्य के लिए मदद की है। इसके अतिरिक्त हिमाचल होमगार्ड के जवान लेखराज ने भी 1100 रुपए का सहयोग कर अन्य को प्रेरणा दी है। गौर हो कि शव को सम्मान सहित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसायटी ने पांवटा साहिब के लिए एक शव वाहन खरीदने की मुहिम शुरू की है। आप भी इस शव वाहन के लिए अपनी कमाई का अंश दान कर सकते हैं, ताकि इंसानियत की भलाई के कार्य होते रहें। इस बारे में सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने विशेषकर पांवटा साहिब के मीडिया का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि शव वाहन को जिस तरह से मदद को हाथ बढ़ रहे हैं ऐसा लगता जल्दी ही शव वाहन का सपना पूरा हो जाएगा और ऐसे लोगों की मदद हो पाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App