शहादत पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए : दिग्विजय

 

भोपाल –  मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणियों पर उठे विवाद के बीच भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के लिए शहादत देने वालों पर किसी को भी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। श्री सिंह ने आज यहां इस बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब सदे हुए शब्दों में दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि वे चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन ये सच है कि जिसने देश के लए शहादत दी हो, उस पर किसी को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री करकरे ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत पर सभी काे गर्व है। वहीं श्री सिंह के पुत्र और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट किया कि श्री करकरे ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनके बलिदान और निष्ठा को कलंकित करना शर्मनाक है। सत्ता की ताकत से सत्य कुछ देर के लिए तो रोका जा सकता है, लेकिन अंत में सत्य और इंसानियत की ही जीत होगी। दरअसल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का इस संबंध में वीडियाे आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के तत्कालीन प्रमुख एवं मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर बोल रही हैं। साध्वी एक दशक से अधिक समय पहले महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट मामले में महाराष्ट्र एटीएस की हिरासत में काफी समय तक रही हैं। उस समय श्री करकरे ने भी उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ की थी। कल देर शाम साध्वी प्रज्ञा ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि श्री करकरे ने पूछताछ के दौरान उन्हें काफी परेशान किया था, इसलिए उन्होंने उनसे कहा था कि ‘तेरा सर्वनाश होगा।’