शांता ने वीरभद्र सिंह को दिए फाइव स्टार, सुखराम पर तीखे प्रहार 

धर्मशाला – पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने दिग्गज कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह को फुल माक्र्स देते हुए उनकी राजनीति को साफ सुथरा करार दिया है। उन्होने कहा कि मेरी और उनकी पार्टी एक ही है और वह है सिद्धांतों की पार्टी। पंडित सुखराम को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि आया राम और गया राम की राजनीति न तो वीरभद्र सिंह ने की और न ही उन्होंने। शांता कुमार शनिवार को धर्मशाला में भाजपा के संसदीय कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होनें कहा कि सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा का मंत्री पद तो जाएगा ही, पोता आश्रय भी बुरी तरह से हार जाएगा। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा तो उनके लिए पार्टी से निकाले हुए ही हैं। शांता ने कहा कि इन चुनावों में पंडित सुखराम की सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में चारों सीटें जीतेगी।