शाहतलाई से ठेका शिफ्ट

श्रद्धालुओं के विरोध-सीएम के आदेशों पर महकमे ने की कार्रवाई

शाहतलाई —आखिर श्रद्धालुओं के विरोध के चलते शाहतलाई में शराब ठेके शिफ्ट हो ही गए। बाबा बालक नाथ के श्रद्धालुओं ने पिछले साल शाहतलाई में तपोस्थली मंदिर और गुरुनाझाड़ी मंदिर के मध्य मुख्य चौक पर शराब ठेके का जबरदस्त विरोध कर प्रदर्शन किया था। इसमें श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन व सरकार से शराब ठेके यहां से हटाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा पिछले साल श्रद्धालुओं को इन्हें हटाने का आश्वासन दिया था। जैनेंद्र शर्मा पंजाब राज्य से श्रद्धालु की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कुछ माह पहले धार्मिक कस्बे से शराब के ठेके शिफ्ट करने के लिए भी मिले थे। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी कि धार्मिक नगरी में मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ठेस लगती थी, जहां मुख्य बाजार श्रद्धालु बाबा जी के द्वार इस रास्ते पर गाते बजाते दर्शन के लिए जाते थे तो बीच बाजार में कई बार शराब ठेके के चलते परेशानी से दो-चार होना पड़ता था। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुई कार्रवाई की प्रतिलिपि में आबकारी एवं कराधान विभाग को स्पष्ट निर्देश मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए थे। मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा शाहतलाई के बरसों पुराने चल रहे मुख्य चौक से शराब के ठेके शिफ्ट कर दिए गए हैं । मुख्य चौक से हुए श्रद्धालुओं के विरोध के चलते अब शराब की दुकानें बड़सर शाहतलाई सड़क पर चली गई है। उधर, जैनेंद्र शर्मा, मनोज जस्वाल मंडी गोविंदगढ़, ज्योति बाबा वर्मा अंबाला, बॉबी, सचदेवा फगवाड़ा, सोनू वर्मा जालंधर,  कुलविंद्र मान, जुगल किशोर, राजवीर राणा, दिनेश कुमार शर्मा, अजय वर्मा, सुधीर जैन व अंबा स्टील मंडी गोविंदगढ़ इत्यादि श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।