शाहपुर में एटीएम कार्ड बदल उड़ा लिए दो लाख

By: Apr 29th, 2019 12:20 am

शाहपुर —प्रदेश में एटीएम कार्ड बदल कर दूसरों के पैसे निकालने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाहपुर की एटीएम में शातिर ने एटीएम कार्ड बदल कर एक बैंक उपभोक्ता को दो लाख रुपए का चूना लगाया है। वर्तिया कुमार पुत्र धगड़ू राम गांव हरियां डाकघर लाहड़ू तहसील जवाली ने इस संबंध में शाहपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने कहा कि वह बद्दी में नौकरी करता है और 24 अप्रैल को घर से बद्दी जाते हुए वह शाहपुर एसबीआई की एटीएम से पैसे निकालने लगा, लेकिन पैसे नहीं निकले। तभी पास खड़े एक आदमी ने उसे मदद की पेशकश की। उस व्यक्ति ने उससे कार्ड लिया और पैसे निकालकर उसे दे दिए। इसी दौरान उस व्यक्ति ने उसका एटीएम बदल दिया। जब वह बद्दी जाकर फिर पैसे निकालने लगा तो मशीन से पैसे नहीं निकले। बैंक कर्मी ने उसे बताया कि उसके खाते में दो लाख रुपए की जगह 100 रुपए ही बचे थे। वर्तिया कुमार ने बताया कि शातिर ने उसके कार्ड से कांगड़ा की एक दुकान से एक लाख रुपए के गहने खरीदे थे और बाकी पैसे निकाल लिए थे। थाना प्रभारी  हेमराज शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App