शिमला की बेटी ने चीन में फहराया तिरंगा

मिस हिमाचल-2018 की फाइनलिस्ट भारती ने मॉडलिंग में किया हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व

शिमला  – शिमला की बेटी भारती ने चीन में इंडिया का झंडा फहराया। ‘मिस हिमाचल-2018’ की फाइनलिस्ट ने चीन में हुए अंतरराष्ट्रीय शवार्ज कॉफ काफ्रो प्रोफेशनल्ज़ शो में मॉडलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। यह प्रदेश ही नहीं, बल्कि  देश के लिए गौरव की बात है कि चीन में हुए इस हेयर कट के  अहम मॉडलिंग शो में शिमला से भारती ने बेहतर प्रदर्शन किया है। भारती ने कहा कि ‘मिस हिमाचल-2018’ की फाइनलिस्ट होने के बाद वह मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ी। जो कार्यक्रम चीन में आयोजित हुआ है, वह काफी बड़े स्तर का था। इसके लिए मिस हिमाचल के मंच ने भी उन्हें आगे बढ़ने के लिए काफी प्रोत्साहित किया। भारती कहती हैं कि मनाली कार्निवाल में भी उन्होंने मॉडलिंग की है। फिलहाल चीन में आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में भारती कहती है कि उन्होंने बॉब हेयर कट किया था। चीन में अंतराष्ट्रीय स्तर की कई मॉडल आई थीं। वहां पर देश विदेश की मॉडल्ज़ के सामने भारत के झंडे के साथ देश का प्रतिनिधित्व करना काफी उत्साहित करता है। भारती संजौली कालेज से बीएससी मेडिकल की छात्रा रह चुकी हैं। अब भारती एमए इंग्लिश कर रही हैं। उनके पिता का र्स्वगवास हो गया है और माता संतोष अत्री हाउस वाइफ है। भारती कहती हैं कि वह सुपर मॉडल बनना चाहती हैं।