शिमला में छिड़ेगा पोलिथीन मुक्त अभियान

शिमला –उपायुक्त शिमला राजेश्वर गोयल ने बुधवार को बचत भवन में पोलिथीन मुक्त विषय पर शिमला में बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 12 से 20 अप्रैल तक पोलिथीन मुक्त शिमला में जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा और समाज के प्रत्येक वर्ग को इस संबंध में जागरूक किया जाएगा। राजेश्वर गोयल ने कहा कि खंड स्तर व पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा व विभिन्न विभागों के बीच इस कार्य के लिए बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में अधिक कचरे वाले स्थान चिन्हित कर उनकी सफाई करवाई जाएगी व सुनिश्चित बनाया जाएगा कि इन स्थानों पर भविष्य में कचरा न फेंका जाए।  उपायुक्त ने कहा कि प्रतिबंधित स्थानों पर नियमित रूप से कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंदिर न्यास को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया है और पंचायत स्तर पर भी जुर्माना लगाने का प्रावधान है। उपायुक्त ने डंपर मुक्त शिमला में कचरा प्रबंधन पर विशेष बल दिया और पिट (खड्डा) में कचरा एकत्रित कर इसके निपटारे पर बल दिया।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त देवा श्वेता बनिक, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला, उपमंडलाधिकारी रोहड़ू बीआर शर्मा, उपमंडलाधिकारी चौपाल अजीत भारद्वाज, उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान, उपमंडलाधिकारी ठियोग एमडी शर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।