श्रीलंका में एक और हमले की चेतावनी

By: Apr 29th, 2019 1:58 pm

 

कोलंबो -श्रीलंका के सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ईस्टर पर बम धमाकों को अंजाम देने के बाद इस्लामिक स्टेट यहां और हमलों को अंजाम दे सकता है। उन्होंने बताया कि आतंकी मिलिटरी की वर्दी पहनकर वैन का इस्तेमाल करते हुए धमकों को अंजाम दे सकते हैं। मिनिस्टिरियल सिक्यॉरिटी डिविजन (एमएसडी) के प्रमुख ने कहा, ‘यहां और कुछ हमलों को अंजाम दिया जा सकता है।’ एमएसडी ने पुलिस की यूनिट, संसद और सुरक्षा से जुड़ी दूसरी एजेंसियों को लिखे पत्र में यह जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि हमलावर मिलिटरी की यूनिफॉर्म पहनकर वैन से हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसमें यह भी कहा है कि आतंकी बीते रविवार को पांच और ठिकानों को निशाना बनाना चाहते थे। रविवार को कोई ऐसा घटना नहीं हुई, ऐसे में सुरक्षा बलों को आगे भी मुस्तैद रहने को कहा है। श्रीलंका हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है, जबकि श्रीलंका की अथॉरिटी नैशनल तौहीद जमात और जमियातुल मिल्लाथु इब्राहिम नाम के संगठन के सदस्यों को इन हमलों को लेकर संदिग्ध मान रही है। श्रीलंका की सरकार ने धमाकों के बाद रविवार रात को पहली बार कर्फ्यू हटाया है, लेकिन राजधानी में कोलंबों पुलिस ने कई जगह औचक निरिक्षण किया। दो कैबिनेट मिनिस्टर और दो विपक्षी सांसदों ने इस बात की पुष्टि की है कि संसद में इन संभावित हमलों को लेकर जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री राजीता सेनारत्ने ने कहा कि एमएसडी ने हमें इस बारे में सूचित किया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App