श्रीलंका में दो आतंकी समूह बैन

By: Apr 28th, 2019 10:34 pm

फिदायीन हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन

कोलंबो -श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने दो आतंकवादी समूह नेशनल तवहिद जमात (एनटीजे)    और जमात-ए मिलातू इब्राहिम पर प्रतिबंध लगाया है। पुलिस ने कहा कि यह आतंकी समूह गिरजाघरों और होटल पर हुए फिदायीन हमले में संदिग्ध हैं, जबकि सैन्य छापे के दौरान संदिग्ध आतंकी समूह के सरगना की पत्नी और बच्चे घायल हो गए। राष्ट्रपति ने बयान जारी कर कहा कि ‘नेशनल तवहिद जमात और जमात-ए मिलातू इब्राहिम पर आपातकालीन अधिकारों के तहत प्रतिबंध लगाया गया है।’ अधिकारियों ने कहा कि ‘प्रशासन पहले छोटे समूह पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता था, क्योंकि पहले कानून को इन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत दिखाने की जरुरत होती थी।’ पुलिस के विश्वास है कि धमाके के संदिग्ध मोहम्मद हासिम मोहम्मद जहरान एनटीजे समूह से जुड़े है। जमात-ए मिलातू के बारे में कम जानकारी है हालांकि ऐसा माना जाता है कि इनके सदस्यों ने इन हमलों में भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि कोलंबो में गिरजाघरों और होटलों में हुए हमले के बाद करीब 10000 सैनिक पूरे देश में तलाशी कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं।

स्कूल टीचर संग 106 संदिग्ध गिरफ्तार

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए बम विस्फोटों के सिलसिले में तमिल माध्यम स्कूल के एक शिक्षक और एक स्कूल प्रधानाचार्य सहित कुल 106 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि पूर्वी प्रांत में एक छापामारी के दौरान खुद को उड़ा लेने वाले तीन आतंकवादी उसके सदस्य थे। पुलिस और सुरक्षाबल ईस्टर पर हुए धमाकों के लिए जिम्मेदार स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्यों की लगातार तलाश कर रहे हैं। तीन चर्च और तीन लग्जरी होटलों में हुए इन धमाकों में 253 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हो गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App