श्रेष्ठ योद्धा के खिताब से नवाजे दीपक साहनी

By: Apr 11th, 2019 12:10 am

सोलन -‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित लोक प्रिय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस हिमाचल के दौरान प्रदेश भर में उत्कृष्ठ कार्यों को करने वाली विभूतियों को हर वर्ष हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष सोलन जिला से संबंध रखने वाले दीपक साहनी को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा टांडा मेडिकल कालेज में श्रेष्ठ योद्धा के पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार उन्हें ‘दिव्य हिमाचल’ के सीएमडी भानु धमीजा, प्रधान संपादक अनिल सोनी सहित हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायाधीश जस्टिस चंद्र भूषण बरोवालिया द्वारा प्रदान किया गया। गौर रहे कि दीपक साहनी का नाम सोलन शहर की महान हस्तियों में शूमार है व आज वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं। 22 वर्षीय दीपक को तीन माह की उम्र में स्पाइनल कॉर्ड यानी रीढ़ की हड्डी में कैंसर की समस्या हो गई थी। उन्होंने मौत को शिकस्त देकर जिंदगी में कामयाबी हासिल की है। दीपक ने जमा दो इकोनोमिक्स में 99 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया। वह बीकॉम में अकाउंटस में सौ में से सौ अंक लेकर गोल्ड मेडलिस्ट बने। टैक्सेशन ने ट्राई सिटी चंडीगढ़ में उन्होंने सतवां रैंक हासिल किया। अब वह सीए का कार्य कर रहे हैं। साथ ही व प्रदेश की जानी मानी कंपनी आधार फूड के सीईओ हैं। उन्हें राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। सोलन पहुंचते ही दीपक साहनी का जोरदार स्वागत किया गया व उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।  दीपक साहनी ने ‘दिव्य हिमाचल’ का तह दिल से आभार व्यक्त किया व उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप हुन्नर की परख जानता है। उन्होंने कहा कि मीडिया ग्रुप हर क्षेत्र व हर वर्ग के लोगों का बढ़ावा दे रहा है, ताकि वह अपनी जिंदगी में एक नया मुकाम हासिल कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App