सकोट में पकड़ी 96 पेटी शराब

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

कांगड़ा—लोकसभा चुनावांे में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए गठित किए गए पुलिस के विशेष दल ने नगरोटा बगवां तहसील अंतर्गत सकोट गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस दल ने स्कोट में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्थानीय व्यक्ति से ही 96 पेटी संतरा तथा 18 बोतल देशी शराब पकड़ी है। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा मंे मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनावांे मंे मतदाताआंे को लुभाने के लिए शराब तथा अन्य किसी भी प्रकार की वस्तुआंे के वितरण पर रोक लगाने के लिए विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है। इस दल द्वारा जिला भर में ऐसे मामलांे पर नजर रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को स्कोट में एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा मंे शराब रखने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर लोकसभा चुनाव को लेकर गठित किए गए पुलिस के विशेष दल ने गबला इंदराड़ सकोट मंे गुप्त सूचना पर बताए गए ठिकाने पर दबिश दी, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर आरोपी बलदेव के पास से 96 पेटी संतरा तथा 18 बोतलें देशी शराब की जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कांगड़ा मंे मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App