सत्ती के चुनाव प्रचार पर रोक

By: Apr 19th, 2019 12:08 am

चुनाव आयोग ने दो दिन के लिए किसी भी तरह की चुनावी सभा में जाने पर लगाया प्रतिबंध

शिमला – केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर बिगड़े बोलों पर कार्रवाई का चाबुक चला दिया है। सार्वजनिक मंच से अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में दोषी पाए गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव प्रचार पर दो दिन के लिए रोक लगाई गई है। गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि सतपाल सिंह सत्ती अगले दो दिन तक भाजपा के पक्ष में कहीं भी चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। इस फैसले के आधार पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शनिवार तक कहीं भी चुनावी सभा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा सोलन जिला के रामशहर में राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग, शिमला और सोलन पुलिस से शिकायत भी की थी। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन को सत्ती के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद सोलन के रामशहर पुलिस ने सत्ती के खिलाफ एफआरआई दर्ज की थी और उसी दिन चुनाव आयोग ने सत्ती को नोटिस भी जारी किया। नोटिस का जवाब देने के बाद राज्य निर्वाचन विभाग ने मामले को केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया, जिसके बाद गुरुवार को आयोग की तीन सदस्यीय कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर सत्ती के प्रचार करने पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी है। सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में कांग्रेस  महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयानबाजी की थी, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें दूसरा नोटिस थमाया है। इस मसले पर भी चुनाव आयोग जल्द निर्णय लेगा। फिलहाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को अपने बड़बोलेपन की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। सोलन के रामशहर तथा में की गई अभद्र टिप्पणी पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने सतपाल सिंह सत्ती के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने गत मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी थी। इस आधार पर चुनाव आयोग ने गुरुवार कोअपना फैसला सुनाया। सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके परिवार पर टिप्पणियां की हैं। खास कर चुनाव आयोग को सतपाल सत्ती के मुंह से निकली पांच अक्षरों की गाली अखरी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्प्णी करना महंगा पड़ गया। ऐसे में अब सत्ती को अगले दो दिन यानी शनिवार तक चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकेंगे। इस दौरान वह पार्टी की किसी भी जनसभा में नहीं दिखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App