सत्ती के चुनाव प्रचार पर लग सकती है रोक

By: Apr 17th, 2019 12:20 am

मुख्य चुनाव अधिकारी देवेश कुमार ने आयोग को भेजी विस्तृत रिपोर्ट

शिमला —प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती को अपने बड़बोलेपन की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। सोलन के रामशहर तथा ऊना में की गई अभद्र टिप्पणी पर केंद्रीय चुनाव आयोग सत्ती के चुनाव प्रचार पर रोक लगा सकता है। हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। इस आधार पर चुनाव आयोग बुधवार शाम तक अपना फैसला सुना सकता है। यह मामला भारतीय निर्वाचन आयोग की तीन सदस्यीय सर्वोच्च कमेटी को भेजा गया है। इससे पहले 24 घंटों के भीतर सत्ती को अपनी टिप्पणियों पर स्थिति स्पष्ट करने का समय दिया गया है।  सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके परिवार पर टिप्पणियां की हैं। खास कर चुनाव आयोग को सत्ती के मुंह से निकले  पांच अक्षरों की गाली अखरी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर सतपाल सत्ती के खिलाफ  कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सत्ती को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन द्वारा नोटिस जारी कर उन्हें 24 घटों के भीतर इसका जवाब देने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त बद्दी पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत  प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस सारी प्रक्रिया की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेज दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई के आदेश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि धर्मशाला  के अधिवक्ता विनय शर्मा द्वारा अपने फेसबुक पेज पर सत्ती के खिलाफ  आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी कांगडा़ को कार्रवाई रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कविनय शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App