समान कार्य के लिए मिले समान वेतन

चंडीगढ़ -आउटसोर्स के कर्मचारियों के लिए समान काम के लिए समान वेतन को लेकर इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की ओर से विशाल कनवेंशन का आयोजन किया गया । यूनियन के महासचिव राकेश कुमार ने कनवेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारी विरोधी रवैए के कारण कर्मचारियों में बहुत ही नाराजगी है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में आउटसोर्स के कर्मचारियों के लिए  समान काम के लिए समान वेतन का फैसला दिया है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस फैसले को नहीं लागू किया है। इस फैसले को तुरंत लागू करने के लिए मांग की गई है। ताकि आउटसोर्स के कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन मिल सके।  इस कनवेंशन को इंटक चंडीगढ़ के प्रधान नसीब जाखड, को-ओर्डिनेशन कमेटी के संयोजक अश्विनी कुमार, इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के अध्यक्ष किशोरी लाल, एजुकेशन डिपार्टमेंट क्लास फॉर इंप्लाइज यूनियन के प्रधान रंजीत मिश्रा व जनरल सेक्रेटरी सरवन कुमार, चंडीगढ़ हार्टीकल्चर यूनियन के महासचिव राजाराम, सीटीयू यूनियन के प्रधान हरजिंदर सिंह, नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान दभकेश कुमार सीटीयू कंडक्टर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सतिंदर सिंह, को-ओर्डिनेशन कमेटी के को-कनवीनर विजय कुमार, वरिंदर विष्ठ, दयाराम कैशियर के अलावा जसपाल शर्मा, धनसिंह व ताजवर सिंह आदि उपस्थित थे।  राकेश कमार ने बताया कि जिन अन्य मांगों को इस कनवेंशन में उठाया गया, उनमें कांट्रेक्ट कर्मचारियों के लिए कांप्रेहेंसिव सुरक्षित पॉलिसी लागू करने यूटी कर्मचारियों के लिए केंद्रीय वेतनमान वेसवा शर्तें लागू करने, आउटसोर्स कर्मचारियों की तनख्वाह को बढ़ाने व उनके पर लेबर कानूनों को लागू करने और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने और  खाली पदों को भरने की मांग की गई है।