समाहन में दलदल बना सैलानियों के लिए आफत

मनाली -मनाली के समीप ब्यास पर बन रहे पुल का काम लगातार पिछड़ता जा रहा है। पुल का कार्य शुरू करते ही पहाड़ी का खिसकना शुरू हो गया। समाहन में पहाड़ी के ऊपर से पानी का रिसाब हो रहा है, जिस कारण हालात दलदल जैसे हो गए हैं। ऐसे में यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। इस समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की एनएचएआई व गाबर कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उक्त समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की गई। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में समर सीजन रफ्तार पकड़ने लगा है। मनाली की सड़कों की हालत खराब हो गई है।  होटल एसोसिएशन ने एनएचएआई से आग्रह किया कि सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए, ताकि सीजन के दौरान लोगांे को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। श्री ठाकुर ने कहा कि ब्यास पर जब तक भव्य पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अस्थायी पुल बनाया जाए, ताकि समर सीजन में ट्रैफिक सुचारू रहे ओर पुल का कार्य भी सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से आग्रह किया कि उक्त समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए, ताकि समर सीजन में सैलानियों को इस समस्या का सामाधान न करना पड़े।  एनएचएआई की ओर से प्रतिनिधि सुनील कुमार विद्यार्थी, गाबर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ओम प्रकाश साहू ने होटल एसोसिएशन के साथ विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधियों ने होटल एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सुझाब पर गौर करते हुए समस्या के समाधान का बेहतर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी दिनरात काम कर रही है, लेकिन दलदल उनकी राह में रोड़ा बना हुआ है।