सराज में फैला डायरिया, अस्पताल की छत पर इलाज

By: Apr 24th, 2019 12:15 am

छतरी में दूषित पानी से बीमार हुए 22 ग्रामीण, दो बेड वाले हास्पिटल में मरीजों को फर्श पर लिटाकर लगाई ड्रिप

थुनाग – सराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छतरी में डायरिया फैलने से स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल एक बार फिर खुल गई। डायरिया मरीजों को ड्रिप लगाने के लिए फर्श पर ही लेटाना पड़ा। पंचायत में करीब 22 मरीजों को डायरिया हुआ है, जबकि इसके अलावा कुछ लोगों को डायरिया के हल्के लक्षण हैं। ग्राम पंचायत छतरी के गांव ब्रयोगी, लस्सी, छतरी, चौंयरा में डायरियों की मरीजों की संख्या अधिकतर है। ग्रामीणों में सुमित्रा देवी, शीतल कुमारी, मोनिका, रंजना, प्रोमिला, नताशा इत्यादि का कहना है कि डायरिया गंदे पानी से फैला है। ग्रामीणों ने सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग पर अरोप लगाया है कि पीने के गंदे पानी के सेवन से लोगों को डायरिया हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. विवेक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में डायरिया के 22 मरीज पहुंचे थे, जिनका उपचार किया गया। इसके अलावा बाकी लोगों को हल्के डायरिया के लक्षण हैं। आईपीएच विभाग की ओर से एसडीओ सुशील ठाकुर ने बताया कि विभाग की ओर से ये टैंक साफ करवा दिए गए हैं। जो पाइप लाइन लस्सी छतरी के गांवों को जाती है, चार दिन पहले भारी बारिश के कारण उसमें नाले का गंदा पानी चला गया था। दूषित पानी के सेवन के बाद गांव में डायरिया फैल गया। छतरी स्वास्थ्य केंद्र में मात्र दो ही बेड थे। ऐसे में बाकी मरीजों का इलाज अस्पताल की बिल्डिंग के लेंटल पर करना पड़ा, जिसके चलते मरीजों को परेशानी हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आठ साल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राइवेट बिल्डिंग में चला हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र का भवन का निर्माण तक नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App