सलेलावाड़ी में 114 वर्षीय वोटर फरजानी को सम्मान

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

चंबा —हर बार लोकतंत्र के पर्व में वोट की आहुत डालने वाली चुराह हलके के सलेलावाड़ी पंचायत से संंबंध रखने वाली 114 वर्षीय फरजानी को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से सम्मानित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने बताया कि निर्वाचन कानूनगो चुराह सनी सिहोल फरजानी को ग्राम पंचायत सलेलाबाड़ी स्थित उनके निवास स्थान जाकर उन्हें सम्मानित किया। फरजानी ने मतदाता पंजीकरण करवाने के उपरांत लगभग हर निर्वाचन के दौरान मतदान किया है। वह हर निर्वाचन के दौरान अपने परिवारए सगे संबंधियों और ग्राम वासियों को मतदान के लिए प्रेरित करती हैं।  फरजानी लोक सभा निर्वाचन 2019 में मतदान को लेकर बहुत उत्सुक हैं। साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन चंबा द्वारा 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को चिन्हित किया गया है, एक मतदाता प्रेरक व जागरूक मतदाता के रूप में उनकी सराहनीय भूमिका के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। चंबा की बात करे, तो जिला में 100 वर्ष से अधिक आयु के 72 मतदाता हैं। निर्वाचन क्षेत्र चुराह में 100 वर्ष से अधिक आयु के पांच मतदाता भरमौर में 17 मतदाता चंबा में 17, डलहौजी में 20, और निर्वाचन क्षेत्र भटियात में 100 वर्ष से अधिक आयु के 13 मतदाता हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App