सारथी कैरियर प्वाइंट का शुभारंभ

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

नबाही—शिक्षा समिति द्वारा संचालित सारथी कैरियर प्वाइंट का शुभारंभ सरकाघाट कालेज के सेवानिवृत्त प्रिंसीपल श्याम  सिंह ठाकुर ने किया। समिति के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार राणा व प्रिंसीपल पीसी ठाकुर ने मुख्यातिथियों  का स्वागत  किया और साथ  ही उन्हें सम्मानित किया। इस  मौके पर गवर्नमेंट कालेज हमीरपुर के डा. ज्ञान चंद राणा विशेष अथिति के रूप मंे उपस्थिति रहे। मुख्यातिथियों ने समिति के इस प्रयास की प्रशंसा  की। इस  मौके पर समिति  के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार राणा ने कहा  कि अब सरकाघाट के बच्चों को कोचिंग लेने के लिए  चंडीगढ़, कोटा  व दूरदराज के शहरों का रुख नहीं करना  पड़ेगा, जिससे समय व पैसा दोनों ज्यादा लगते हैं और  बच्चे  सफल कम हो पाते हैं। इंस्टीच्यूट के प्रबंधक नरेंद्र गौतम ने कहा कि इस संस्थान में नवमीं, दसवीं, जमा एक और जमा दो के बच्चों को नीट, जेईई, एनडीए आदि  विषय  की  कोचिंग  दी  जाएगी। इसके बाद मुख्यातिथि ने आधुनिक  शिक्षा और नैतिक शिक्षा पर प्रकाश डाला। अंत में नरेंद्र गौतम ने मुख्यातिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों के भी अभिभावक उपस्थित रहे। उन्होंने  कहा  कि आने  वाले  समय  में  यहां स्टूडियो भी बनाया जाएगा, ताकि दिल्ली से लाइव  क्लासेज  लगाई  जा  सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App