सिंगापुर में चमके डा. अवतार सिंह

अमनदीप ग्रुप के सर्जन ने की रोबोट से घुटने बदलने पर कान्फ्रेंस

अमृतसर, पठानकोट – डा. अवतार सिंह (चीफ आर्थोपेडिक सर्जन, अमनदीप ग्रुप ऑफ  हास्पिटल्ज) ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोबोट तकनीक से घुटने बदलने के विषय पर कान्फ्रेंस कर पंजाब के साथ भारत का नाम भी रोशन किया है। बता दें कि डा. अवतार रोबोट तकनीक से घुटने बदलने वाले विश्व के पहले पंजाबी सर्जन हैं, जिन्हें इलाज की नई-नई तकनीकें अपने ग्रुप अस्पतालों में सबसे पहले शुरू करने के लिए जाना जाता है। डा. अवतार सिंह ने सिंगापुर में मलेशिया और सिंगापुर के हड्डियों के डाक्टरों के लिए रोबोट की सहायता से घुटने बदलने की तकनीक पर एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया, जिस में मलेशिया-सिंगापुर से 20 से अधिक हड्डियों के विशेषज्ञ डाक्टरों ने भाग लिया। डा. अवतार सिंह ने मृतक शरीर पर उन्हें सर्जरी करने का नमूना प्रस्तुत किया, जिससे वहां के डाक्टरों ने बहुत लाभ अर्जित किया। यह घुटने बदलने वाली तकनीकों का भविष्य है। गत एक वर्ष से अमनदीप ग्रुप के अस्पतालों में हम इस तकनीक का बहुत ही सफलतापूर्वक प्रयोग कर रहे हैं। इसकी सफलता दर भी लगभग 100 प्रतिशत रही है।