सुंदरनगर प्रशासन इलेवन ने जीता मैच

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर  –मानव सेवा ट्रस्ट सुंदरनगर बाबा साहेब डाक्टर बीआर अंबेडकर की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य पर डॉक्टर अंबेडकर समता क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया, जिसमें मंडी जिला के सरकारी विभागों की 16 टीमों ने भाग लिया। डा. अंबेडकर समता क्रिकेट ट्रॉफी  का फाइनल मैच सुंदरनगर प्रशासन इलेवन, एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट सुंदरनगर के बीच में खेला जा रहा है।  मैच का टॉस सुंदरनगर इलेवन ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुंदरनगर प्रशासन इलेवन की टीम ने 25 ओवरों में 120 रन बनाए और 121 की जीत के लिए लक्ष्य रखा। इस पारी में सबसे ज्यादा रन  शुभम करण ने 38, विश्वजीत ने 22 रन का योगदान दिया। एनिमल हसबेंडरी की तरफ से दिनेश ने सबसे ज्यादा चार विकेट लीं। दूसरी पारी में एनिमल हसबेंडरी 10 विकेट खोकर 75 रन पर ऑल आउट हो गई। इस पारी में मनोज कुमार ने सबसे ज्यादा 24 रन का योगदान दिया। सुंदरनगर प्रशासन इलेवन की तरफ  से मोहन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लीं। इस मैच में एनिमल हसबेंडरी सुंदरनगर 45 रन से हार गई। मैच के मैन ऑफ दि मैच मोहन कुमार रहे और मैन ऑफ दि मैच अनीश कुमार रहे। इस सीरीज में उन्होंने 76 रन और 13 विकेट लेकर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्यातिथि डा. राजेश भवानी एचओडी लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक ने भाग लिया। समापन समारोह में मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रकाश चंद बंसल, एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रितपाल सिंह, फायर ऑफिसर बीबीएमबी दिनेश सागर, शैलेंद्र, जेपी ब्रदर ऑनर्स जगदीश कुमार, सीआर बंसल, हिमाचल बीएसएनएल टीम के कोच दिव्या प्रकाश, हेमराज, दिले राम, मनी राम, रतन लाल, प्रेम लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App