सुखराम के पोते को मैंने किया था टिकट से इनकार

By: Apr 11th, 2019 12:10 am

सुलाह में चुनावी रैली के दौरान बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर; आया राम, गया राम की सियासत खतरनाक

सुलाह -सुलाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुलाह में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया।   मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कभी समय था जब पूर्व सांसद शांता कुमार के पास लोकसभा तथा विधानसभा का  दायित्व था,  लेकिन उनका मन डगमगाया नहीं, न ही परिवार वाद को बढ़ावा दिया। एक रास्ता चुना आदर्श राजनीति की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि सुखराम इस बार उनके पास आए और पोते के लिए टिकट की मांग की, लेकिन बात को अनसुना कर दिया। राजनीति में प्रदेश में ऐसे भी लोग हैं, जो सुबह हमारे पास होते शाम को कांग्रेस के पास । ऐसे लोगों से आज राजनीति को सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसे में जनता के पास मोदी के सिवाए और कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस कई निराधार आरोप लगा रही, एक चाय बेचने वाले पर कई अभद्र टिप्पणियां कर रही। लेकिन यह देश के लिए गर्व की बात है कि भाजपा देश की नहीं पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन कर सामने आई है ।  विपिन सिंह परमार ने अपने संबोधन में कहा कि सुलाह विस क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी की गंगोत्री है। सीएम ने कभी सुलाह की किसी मांग को अनसुना नहीं किया है। पोलीटेक्नीक कालेज का वादा किया है। एक साल दो महीनों में इलाके की जनता की मांगों को पूरा कर दिखाया है। किशन कपूर को जीत दिलवाना सुलाह से ही नहीं पूरे विस् क्षेत्र से मेरा लक्ष्य रहेगा।  वहीं,  मंत्री किशन कपूर ने  कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ही होंगे। देश मंे धर्म व जाति को जन्म कांग्रेस ने दिया है।   प्रदेश में 90 हजार गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं।  नोटबंदी हुई, तो भ्रष्टाचार भी कम हुआ।  इस मौके पर शांता कुमार ने कहा कि सुखराम ने हमेशा पुत्र तथा पौत्र मोह के चलते राजनीति को बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि नेताओं की ऐसी हरकतों से प्रदेश बदनाम हो रहा है। प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार बन रही, तो बेटे को लेकर सुखराम भाजपा के पास आए थे। अब फिर पौत्र को लेकर आए थे,  लेकिन जब बीजेपी ने इनकार कर दिया, तो सुखराम पौत्र को लेकर कांग्रेस के पास चले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App