सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित

 

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित कर दी गयी। अनंतनाग लोकसभा सीट पर तीन चरणों में होने वाले चुनाव के तहत आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा के मद्दनेजर घाटी में रेल सेवा को स्थगित कर दिया गया है। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के बडगाम-श्रीनगर, अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तथा उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम-बारामूला क्षेत्र में रेल सेवाएं स्थगित रहेगी।उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में सोमवार की सुबह ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। रेल विभाग प्रशासन और पुलिस के निर्देश पर काम कर रहा है जो यात्रियों और रेलवे अधिकारियों की सुरक्षा देखते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे स्टेशन, पटरी और सिगनल जैसी रेलवे की संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था। उल्लेखनीय है कि अनगाववादी संगठनों के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने कुलगाम जिले में मतदान का बहिष्कार कर बंद का आह्वान किया है। इससे पहले 23 अप्रैल को हुए पहले चरण के चुनाव में सिर्फ 14 प्रतिशत मतदान हुआ था।