सुस्त माँग से सोने-चाँदी में गिरावट

 

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी का असर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी देखा गया और सोना 100 रुपये टूटकर 32,770 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चाँदी भी 145 रुपये की गिरावट में 38,425 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.80 डॉलर टूटकर 1,272.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोया वायदा 2.90 डॉलर की गिरावट में 1,274.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी से पीली धातु दबाव में आयी है। यह अभी चार महीने के निचले स्तर से बहुत ऊपर नहीं है। डॉलर के मजबूत होने से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महँगा हो जाता है। इससे इसके भाव में नरमी आती है। 

विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 14.96 डॉलर प्रति औंस बिकी।