सेंसेक्स में 138 अंक की बढ़त

अच्छे मानसून के पूर्वानुमान निफ्टी 11690 के पार बंद

मुंबई -अच्छे मानसून के पूर्वानुमान तथा विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन लिवाली का जोर रहा और मुख्य सूचकांक करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138.73 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त में 38905.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.90 अंक की मजबूती के साथ 11690.35 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का दो अप्रैल के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून का पहला पूर्वानुमान जारी किया। इसमें मानसून के सामान्य रहने तथा दीर्घावधि औसत का 96 प्रतिशत बारिश होने की बात कही गई है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती की उम्मीद है। इस घोषणा से घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर सात फीसदी से ज्यादा चढ़े। अच्छे तिमाही परिणाम से टीसीएस में पौने पांच फीसदी और कोल इंडिया में साढ़े चार फीसदी की बढ़त देखी गयी। टाटा स्टील के शेयर भी करीब साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़त में रहे। उम्मीद से कमजोर तिमाही परिणाम के कारण इंफोसिस के शेयर करीब तीन फीसदी लुढ़क गये। धातु समूह में सबसे ज्यादा सवा दो फीसदी की बढ़त देखी गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से तेल एवं गैस समूह में गिरावट रही। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.42 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.37 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।