सेल के स्टील से बनी है देश की सबसे बड़ी तोप “धनुष”

By: Apr 10th, 2019 4:07 pm

 

सेल के स्टील से बनी है देश की सबसे बड़ी तोप “धनुष”

स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने देश की सबसे बड़ी तोप “धनुष” के विकास के लिए स्टील की आपूर्ति करके एक बार फिर से देश की सुरक्षा को मज़बूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका साबित की है।देश में ही विकसित की गई “धनुष” के लिए सेल ने अपने दुर्गापुर स्थित अलॉय स्टील्स प्लांट से विशेष गुणवत्ता वाली फोर्जिंग स्टील तैयार कर उसकी आपूर्ति की है। “धनुष” का विकास और डिज़ाइन स्वदेशी तौर पर मध्य प्रदेश की जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में किया गया है। इसे हाल ही में सेना को सौंपा गया है।सेल अपने उत्पादन के 60 सालों से देश की मजबूत बुनियाद रखने के साथ–साथ देश की सुरक्षा से जुड़ी स्पेशल क्वालिटी की स्टील की जरूरतों को पूरा करता आ रहा है। सेल ने देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए आईएनएस कामोर्ता, आईएनएस विक्रांत, आईएनएस किल्टन और अर्जुन टैंक जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों के लिए स्टील की आपूर्ति की है।सेल का राउरकेला इस्पात संयंत्र भी जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री को गन कैरिज़ के विकास और रिपेयर से जुड़ी तकनीकी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेशल ग्रेड स्टील की आपूर्ति करता रहा है।सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा, “हमारे लिए यह गौरव का क्षण है कि देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों के साथ ही सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण हथियारों पर भी सेल के भरोसे और मज़बूती की छाप है। सेल देश की सुरक्षा से जुड़ी हर तकनीकी जरूरत के अनुसार स्टील के विकास और उत्पादन करने की हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App