सोना वर्ष के निचले स्तर पर, चाँदी भी कमजोर

नयी दिल्ली- विदेशों में पीली धातु के साल के निचले स्तर तक उतरने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 385 रुपये लुढ़ककर वर्ष के निचले स्तर 32,385 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 105 रुपये टूटकर 38,245 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। विदेशी बाजारों में मंगलवार दोपहर बाद सोने में रही बड़ी गिरावट का असर स्थानीय बाजार में आज देखा गया। बुधवार को महावीर जयंती के अवकाश के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार बंद रहा था। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज वहाँ एक समय 1,270.99 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया जो 27 दिसंबर 2018 के बाद का इसका निचला स्तर है। हालाँकि, बाद में कुछ सुधरता हुआ यह 0.85 डॉलर की बढ़त में 1,274.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,277 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों से निवेशकों ने सोने को छोड़कर शेयरों में पैसा लगाया है। इससे पीली धातु का भाव टूटा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चढ़कर 14.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।