सोना 200 रुपये टूटा, चाँदी भी कमजोर

नयी दिल्ली -वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट और आभूषण निर्माताओं की ओर से कमजोर माँग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 200 रुपये लुढ़ककर करीब साढ़े महीने के निचले स्तर 32,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 80 रुपये टूटकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना एक सप्ताह के निचले स्तर पर उतर गया। सोना हाजिर तीन डॉलर की गिरावट में 1,287.15 डॉलर प्रति औंस बिका। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर कमजोर होकर 1,290.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन के निर्यात के अच्छे आँकड़े आने और अमेरिका के साथ उसके व्यापारिक रिश्तों में सुधार की उम्मीद से निवेशकों ने पीली धातु की बजाय शेयर में निवेश किया। इससे एशियाई शेयर बाजार नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये और सोने पर दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।