सोने की कीमतें फिर 33 हजारी

नई दिल्ली -वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चढ़कर एक बार फिर 33000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 50 रुपए लुढ़ककर 38700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। विदेशों से जानकारी के अनुसार सोमवार को सोना हाजिर 4.20 डालर टूटकर 1281.60 डालर प्रति औंस रह गया। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 5.10 डालर की गिरावट के साथ 1283.70 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना के मद्देनजर पिछले कारोबारी दिवस पर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने वाली पीली धातु पर सोमवार को मुनाफा वसूली का दबाव रहा।