सोशल मीडिया को नयी पीढ़ी के लिये एटमबम मानते हैं अमिताभ

 

मुंबई  –  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया को नयी पीढ़ी के लिये एटम बम मानते हैं। अमिताभ बच्चन सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर ,फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर काफी सक्रिय हैं। अमिताभ ब्लॉग पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।अमिताभ बच्चन ने कहा कि सोशल मीडिया नई पीढ़ी का एटम बम है क्योंकि इसके माध्यम से यूजर्स अपने विचार रख सकते हैं और उनके पास किसी भी विषय पर अपने दृष्टिकोण को रखने की क्षमता है, चाहें वह राजनीतिक हो या कुछ और। अमिताभ ने सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा। उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया आधुनिक पीढ़ी का एटम बम है। इसके पास दुश्मनों के प्रति ठंडी प्रतिक्रिया जाहिर करने की क्षमता है और यह उन्हें घुटनों के बल मांफी मांगने पर ला सकता है।दुनिया में सात अरब करोड़ से ज्यादा लोगों के पास यह क्षमता है कि वह राजनीतिक या किसी अन्य मुद्दे को लेकर अपनी राय जाहिर कर सकते हैं।”