स्कूलों में एक्टिंग सीख रहे बच्‍चे

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

कुल्लू—रंगमंच में दो दशकों से उत्कृष्ट कार्य कर रही कुल्लू की संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आसपास के सरकारी स्कूलों में हर वर्ष निःशुल्क आयोजित की जाने वाली नाट्य कार्यशालाओं का इस वर्ष भी आयोजन शुरू हो गया है। 15 से 21 दिन तक नौ स्कूलों में चलने वाली इन 10 नाट्य कार्यशालाओं का संचालन संस्था के आठ रंगकर्मी अलग अलग नौ स्कूलों में कर रहे हैं। मिडल स्कूल गांधीनगर में मीनाक्षी, प्राइमरी स्कूल बदाह में जीवानंद, प्राइमरी स्कूल पिरड़ी में आरती ठाकुर, अखाड़ा में देसराज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल में भूषण देव, गर्ल्ज स्कूल सुल्तानपुर में युवा रंगकर्मी ममता, जो कि दो कार्यशालाओं का आयोजन कर रही हैं एक जूनियर तथा एक सीनियर छात्राओं के साथ, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में युवा रंगकर्मी विपुल और भुंतर स्थित प्राइमरी स्कूल जमोट में रेवत राम विक्की। इसके अलावा रेवत राम अपने ही गांव जमोट से सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुंतर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की एक अलग कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि इन कार्यषालाओं में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेसिक बॉडी लेंग्वेज, स्टोरी मेकिंग, पोयटरी रेसिटेशन से लेकर स्पीच और मूवमेंट्स आदि बहुत सी थियेटर गेम्स के माध्यम से करवाया जाता है, जिससे बच्चे में लीडरशिप क्वालिटीज अपने आप पनपना शुरू हो जाती हैं। कार्यशाला के अंत तक प्रतिभागी बच्चों के साथ एक एक लघु नाटक भी तैयार किया जाएगा, जिसका मंचन पहले विद्यालय प्रांगण में और उसके बाद कलाकेंद्र में विभिन्न कार्यशालाओं से पनपे उन 10 लघु नाटकों का एक दो दिवसीय ‘बाल नाट्योत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार इन बच्चों की प्रतिभा के निखार के लिए मंच देने की कोशिश की जाएगी। संस्था पिछले सात वर्षों से इन निःशुल्क कार्यशालाओं का आयोजन करती आ रही है और कलाकेंद्र में इस बाल नाट्योत्सव का सफल आयोजन करती आ रही है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App