स्कूल बस पलटी, शीशा तोड़ कर बाहर निकाले बच्चे

By: Apr 30th, 2019 12:10 am

फतेहपुर, जवाली—जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के दीनी-लारथ मार्ग पर भटोली में सोमवार को एक निजी स्कूल पलट गई।  जानकारी के अनुसार स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी कि अचानक दीनी-लारथ मार्ग पर पलट गई। इस हादसे में बच्चों को चोटे आई हैं। नायब तहसीलदार फतेहपुर संदीप कुमार ने बताया कि बस में  15 बच्चे सवार थे  जिनमें कुछेक बच्चों को चोटें आई हैं। घायलों को पास के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  बस दरवाजे की तरफ पलटने से शीशा तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला गया ।  भटोली में बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस के पलटने से निजी स्कूल बसों की मेंटेनेंस व पासिंग को लेकर सवालिया निशान लग रहा है। कहीं न कहीं निजी स्कूल बसों का समय पर स्कूल पहुंचने व बच्चों के घरों तक पहुंचने के लिए ओवरस्पीड में दौड़ना भी मुख्य कारण है। अकसर ही देखा जाता है निजी स्कूल की बसें सड़कों पर ओवरस्पीड में दौड़ रही होती हैं जिनमें से अधिकतर के चालक भी बिना लाइसेंस होते हैं और कंडक्टर तो स्कूल बसों में दिखाई भी नहीं देते हैं। बिना कंडक्टर के निजी स्कूल बस का चालक कई बार बस को मोड़ते हुए नियंत्रण खो बैठते हैं और घटना को अंजाम दे देते हैं। भगवान का शुक्र रहा कि सोमवार को बस पलटने से कोई अनहोनी नहीं हुई अन्यथा बस में सवार बच्चों की जान को खतरा हो सकता था। अभी लोग नूरपुर में हुए निजी स्कूल बस हादसे के जख्मों को भूल भी नहीं पाए हैं। बुद्धिजीवियों ने मांग उठाई है कि निजी स्कूलों की बसों को चैक किया जाए तथा बिना अनुभवी चालक-परिचालक रखने पर स्कूल के खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App