स्वप्ना और मिक्स्ड रिले टीम को रजत, संजीवनी को कांस्य

By: Apr 24th, 2019 5:36 pm

 

स्वप्ना और मिक्स्ड रिले टीम को रजत, संजीवनी को कांस्य

दोहा, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की स्वप्ना बर्मन ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महिला हेप्टाथलन में 5993 अंकों के साथ रजत पदक जीत लिया जबकि मिक्स्ड रिले टीम ने चार गुणा 400 मीटर में रजत और संजीवनी जाधव ने महिला 10 हजार मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जिससे भारत के कुल पदकों की संख्या को 13 पहुंच गयी है।

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली 22 वर्षीय स्वप्ना ने हेप्टाथलन की गोला फेंक स्पर्धा में 12.76 मीटर दूर तक गोला फेंक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह उज़्बेकिस्तान की 2015 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की विजेता एकाटेरिना वोर्निना से अपने पहले दिन के अंकों के फासले को कम नहीं कर सकीं। एकाटेरिना ने 6198 अंकों के साथ स्वर्ण जीता।

स्वप्ना ने लंबी कूद में 6.01 मीटर की छलांग लगायी। लेकिन इस प्रदर्शन से उन्हें एकाटेरिना से 49 अंक ही ज्यादा मिले। उज्बेकिस्तान की एथलीट ने 5.85 मीटर की छलांग लगाई। स्वप्ना छह मीटर को छलांग लगाने वाली एकमात्र एथलीट रहीं।

भारत की पूर्णिमा हेम्ब्रम हेप्टाथलान में गोला फेंक स्पर्धा में अपने निराशाजनक प्रदर्शन (11.58 मीटर) के बाद बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी और 5529 अंकों के साथ नंबर पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने हालांकि लंबी कूद स्पर्धा में 5.99 मीटर की छलांग लगायी लेकिन भाला फेंक में वह केवल 39.70 मीटर तक ही भाला फेंक सकी जिसके कारण वह पदक होड़ से बाहर हो गयीं।

इसके अलावा 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में भारत की अर्चना सुसीनद्रन, वीरामणि रेवती, कुन्नत रंगा और दुती चंद ने स्पर्धा को 43।81 सेकंड में पूरा किया लेकिन वे मामूली अंतर से पदक से दूर रह गयी। भारत चीन, कजाखस्तान और बहरीन के बाद चौथे स्थान रहा। दुती चंद 100 मीटर में भी कोई पदक नहीं जीत पायी थीं।

पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 10:03.43 समय दिया लेकिन वह भी कोई पदक नहीं जीत सकी और पांचवें स्थान पर रहीं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App