हाफ  मैराथन में दौड़ा नारकंडा

नारकंडा—स्नो सिटी नारकंडा में रविवार को अनक्रश्ड लीव्ज हिमालयन हाफ  मैराथन के सौजन्य से हॉफ  मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में विदेशी व भारत के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों सहित स्थानीय धावकों तथा स्कूली बच्चों ने भाग लेकर दौड़ लगाई। इस मैराथन में 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हिमालयन हाल्फ  मैराथन नारकंडा के पास समुद्रतल से लगभग 8600 फुट ऊंचाई पर स्थित सीलीकान्दली हाटुपीक थानाधार रोड से बाघी रोड पर सुबह सात बजे से आरंभ की गई। मैराथन का आयोजन अलग-अलग केटेगिरी 21 किलोमीटर तथा 10 किलोमीटर रेस में किया गया इसके अलावा पांच किलोमीटर फन रेस भी आयोजित की गई। 21 किलोमीटर रेस में पुरुष वर्ग में हिमाचल से देव प्रथम, उड़ीसा के अविनाश द्वितीय तथा भार्गव तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 21 किलोमीटर वर्ग में स्पेन की ईरेने अरीडोनेडो ने पहला स्थान झटका। 10 किलोमीटर रेस में उत्तर प्रदेश के सोनू व अनुज ने पहला, उत्तर प्रदेश के शुभम ने दूसरा तथा जेबीएल राजकीय स्कूल कुमारसैन शिमला के अनुज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वंही पांच किलोमीटर फन रेस में पुरुष वर्ग में चियोग शिमला के अंकित ने पहला स्थान महिला वर्ग में मंडी हिमाचल की सुमन ने पहला, पलक नारकंडा ने दूसरा तथा नारकंडा की ही पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह पर ठियोग कुमारसैन के विधायक राकेश सिंघा बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अनक्रश्ड लीव्ज हिमालयन मेराथन के फांउडर कुनाल शर्मा और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिये बधाई दी और प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। मुख्यअतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। मैराथन के फाउंडर कुनाल शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों सहित सभी प्रतिभागियों का मेराथन में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया तथा हाटु वेली होम स्टे के एमडी शुकदेव डोगरा का सहयोग के लिए विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में इको टूरिजम को बढ़ावा देना और लोगो को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करना है। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष राज कंवल, नारकंडा के आढ़ती लालचंद डोगरा, पूर्व पर्यटन निगम निदेशक रूपेश कंवल, विकास कौशल केद्र टिक्कर से शहजाद शरीफ  व पारूल, प्रताप चौहान, सुरंेद्र चंदेल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।