हार के डर से घबराया विपक्ष ईवीएम को दे रहा गाली : मोदी

By: Apr 24th, 2019 2:18 pm

 

हार के डर से घबराया विपक्ष ईवीएम को दे रहा गाली : मोदी

लोहरदगा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव होने के बाद विपक्ष को हार फ दिखाई देने लगी है इसलिए उसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को गालियां देनी शुरू कर दी है।भारतीय जनात पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि देश में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विपक्ष के पास हार स्वीकार करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान के बाद तक विपक्षियों के चेहरे पर मुस्कान थी लेकिन तीसरे चरण का चुनाव समाप्त होते ही उन्हें स्पष्ट दिखाई देने लगा, ‘फिर एक बार मोदी सरकार।’श्री मोदी ने कहा, “मोदी को गाली देना विपक्षियों की अदात बन गई है। इसके बिना वे जी ही नहीं सकते। तीसरे चरण के मतदान के बाद से उन्होंने अपनी टैंक का मुंह ईवीएम की तरफ मोड़ दिया है।” उन्होंने कहा कि इन दिनों विपक्षियों की हालत उन कमजोर विद्यार्थियों की तरह हो गई है, जो फेल होने के डर से मां-बाप के सामने कलम खराब हो गई, मेज और कुर्सियां टूटी हुई थी तथा उत्तर पुस्तिका देर से दी गई जैसे तर्क गढ़ते रहते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App